Home देश पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम: छोटी-छोटी बचत से कैसे बनेगा बड़ा फंड?

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम: छोटी-छोटी बचत से कैसे बनेगा बड़ा फंड?

168
Post Office RD Scheme

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम: छोटी-छोटी बचत से कैसे बनेगा बड़ा फंड? आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई चाहता है कि भविष्य के लिए पैसे सुरक्षित रहें। बच्चों की पढ़ाई हो, शादी का खर्च हो, घर बनाने का सपना हो या रिटायरमेंट का प्लान – हर जगह पैसों की जरूरत होती है। लेकिन समस्या तब आती है जब लोग सोचते हैं कि पैसे कहां निवेश करें, ताकि रिस्क न हो और रिटर्न भी अच्छा मिले। अगर आप भी ऐसे ही किसी विकल्प की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Recurring Deposit) आपके लिए एक बेहतरीन और भरोसेमंद प्लान साबित हो सकती है। इसमें सरकार की गारंटी होती है और इसमें निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करके आप बड़ा फंड बना सकते हैं।

यह भी पढ़े: 8th Pay Commission Update News: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया…

क्या है पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम?

पोस्ट ऑफिस आरडी एक सरकारी बचत योजना है, जिसमें निवेशक हर महीने एक तय राशि जमा करता है। इस पर हर तिमाही यानी तीन महीने में ब्याज जुड़ता है और चक्रवृद्धि तरीके से कंपाउंड होता है। यानी जितना लंबा समय, उतना ज्यादा फायदा।

कैसे बनेगा 7 लाख का फंड?

इस योजना की खूबी यह है कि आप सिर्फ ₹100 महीने से भी शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन अगर आप हर महीने ₹10,000 जमा करते हैं, तो पांच साल में आपके खाते में करीब ₹7,13,659 रुपए हो जाएंगे। इसमें आपकी कुल जमा राशि ₹6 लाख होगी और ब्याज से आपको लगभग ₹1,13,659 रुपए का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। इस स्कीम की अवधि पांच साल की होती है, लेकिन चाहें तो इसे आगे पांच साल और बढ़ाया जा सकता है। यानी कुल 10 साल तक आप इसमें निवेश करके एक मजबूत फंड तैयार कर सकते हैं। फिलहाल जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही के लिए इस स्कीम पर 6.7% सालाना ब्याज मिल रहा है, जिसे हर तीन महीने में कंपाउंड किया जाता है।

यह भी पढ़े: Pension Commutation: केंद्र सरकार के कर्मचारियों की एक अहम माँग फिर…

जरूरत पड़ने पर लोन भी मिलेगा

इस स्कीम की एक और खासियत यह है कि अगर अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो आप एक साल बाद अपने जमा पैसों पर 50% तक लोन भी ले सकते हैं। हालांकि इस लोन पर ब्याज दर आरडी की दर से 2% ज्यादा होगी।

निष्कर्ष: अगर आप बिना रिस्क के अपनी सेविंग्स को बढ़ाना चाहते हैं और साथ ही भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश ढूंढ रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम आपके लिए सही विकल्प हो सकती है।

Previous articleराजनांदगांव : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर ग्राम सोमनी में महतारी मेगा हेल्थ कैम्प का आयोज…
Next articleऐतिहासिक असाकुसा मंदिर पहुंचे सीएम साय, प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना