Home देश इस जिले में अनंतिम आरक्षण सूची जारी, जानें कौन सी सीट किसके...

इस जिले में अनंतिम आरक्षण सूची जारी, जानें कौन सी सीट किसके लिए हुई आरक्षित

29

मैनपुरी जिले में नए शासनादेश के तहत तैयार की गई पंचायत चुनाव की अनंतिम आरक्षण सूची शनिवार को सुबह ही जारी कर दी गई। जिला पंचायत राज अधिकारी ने इस सूची को विकास भवन में चस्पा कराने के साथ ही ब्लॉकों पर भी चस्पा कराने के आदेश दिए हैं। सुबह से ही लोग सूची देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

जिले में 549 ग्राम पंचायतों, 761 क्षेत्र पंचायतों, 30 जिला पंचायत सदस्यों, नौ ब्लॉक प्रमुख और 6967 ग्राम पंचायतों की सदस्यों की सूची शनिवार को जारी कर दी है। उच्च न्यायालय के आदेश पर नए शासनादेश के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से अनंतिम आरक्षण सूची तैयार की गई है। 

मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया और जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह के अनुमोदन के बाद शनिवार को सुबह ही अनंतिम आरक्षण सूची को जारी कर दिया गया। इसे विकास भवन और ब्लॉकों पर चस्पा कराया गया है, जहां लोगों की भीड़ लगी रही है। आज से ही अनंतिम आरक्षण सूची पर आपत्तियां भी ली जाएंगी।

Previous articleसरकारी आवास जर्जर, छोड़ रहे डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी
Next articleधू-धू कर जली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी, डेढ़ घंटे में पाया काबू