वेटलिफ्टिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
राजनांदगांव। गरियाबंद के छुरा में 18 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका भारोत्तोलन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में शहर के खिलाड़ियों ने शानदान खेल का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में मुख्यअतिथि दुर्ग सांसद व छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष विजय बघेल थे।
जय भवानी व्यायाम शाला व जिला भारोत्तोलन संघ के संरक्षक पुरूषोत्तम आजमानी ने बताया कि बालिका वेटलिफ्टर खिलाड़ियों ने विनर आफ चैम्पियनशिप पर अपना कब्जा जमाया। बेस्ट लिफ्टर आफर छग का खिताब महिला वेट लिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव को मिला। प्रतियोगिता मे राज्यभर से 150 से अधिक बालक-बालिका वेटलिफ्टर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में मौलेश यादव द्वितीय, तुषार सोनी द्वितीय, मिथलेश सोनकर प्रथम, गौकरण सोनकर द्वितीय, प्रेम प्रकाश सिन्हा प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बालिका वर्ग में मानसी यादव द्वितीय, चंचल यदु द्वितीय, रंजना यादव प्रथम, एकता बंजारे प्रथम, ज्ञानेश्वरी यादव प्रथम, सोनाली यादव प्रथम, अंजली सिन्हा द्वितीय, रिमझिम मैगी प्रथम, दामिनी सिन्हा द्वितीय स्थान पर रही। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला भारोत्तोलन संघ के संरक्षक पुरूषोत्तम आजमानी, अजय श्रीवास्तव अध्यक्ष अमीत आजमानी, सचिव अशोक श्रीवास, कोषाध्यक्ष बसंत मैगी, उपाध्यक्ष दीपक ठाकुर, मनोज यादव, चोवा राम सोनकर, सह सचिव नारायण लोहार नाहिद अख्तर, व्यायाम शाला के सचिव शेख वसीम, सह सचिव नीरज शुक्ला ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जल भविष्य की कामना की है।
नेशनल बेसबाल के लिए छह खिलाड़ियों का चयन
हैदराबाद में 27 मार्च से नेशनल बेसबाल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। स्पर्धा के लिए छग से छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ी क्लब नेशनल की ओर से खेलेंगे। दुर्ग जिले से श्रेयस चंद्राकर, हिमांशु वर्मा, राहुल सिंह ठाकुर व राजनांदगांव से ओमान नारायण तंबोली ,चंद्रशेखर सिन्हा व विवेक राय का चयन राइनो बेसबॉल क्लब असम में उत्कृष्ठ खेल के आधार पर हुआ है। स्पर्धा में भाग लेने के पहले चयनित खिलाड़ी असम में प्रशिक्षण ले रहे हैं।स्पर्धा में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को नकद पांच लाख, द्वितीय को साढ़े तीन लाख व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को नकद ढाई लाख रुपये देकर पुरस्कृत किया जाएगा।