Home छत्तीसगढ़ CG : छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार बलरामपुर में सर्वाधिक 200...

CG : छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार बलरामपुर में सर्वाधिक 200 मिमी बारिश दर्ज,

27

रायपुर । छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के विभिन्न संभागों में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हुई, जबकि कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा भी देखने को मिली।

इस अवधि में सबसे अधिक बारिश बलरामपुर जिले के कुसुमी में दर्ज की गई, जहां 200 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभागों में भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है।

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके साथ ही नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी गई है।

भारी वर्षा के चलते कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। बारिश से जहां किसानों को राहत मिली है, वहीं प्रशासन के लिए चुनौती भी बढ़ गई है।

Previous articleCG : मुख्यमंत्री ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की……
Next articleCG : छात्रावास में कक्षा 12वीं की एक नाबालिग हुई गर्भवती…