Home देश Raksha Bandhan Special Train:रक्षाबंधन पर रेलवे का खास तोहफा मिलेगी ट्रेन में...

Raksha Bandhan Special Train:रक्षाबंधन पर रेलवे का खास तोहफा मिलेगी ट्रेन में ये सुविधाएं

68

Raksha Bandhan Special Train: रक्षाबंधन के अवसर पर सफर करने वाली यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जी हां बताया जा रहा है कि रेलवे ने यात्रियों पर हाथ देने के उद्देश्य से घोषणा की है जिसमें रेलवे प्रशासन द्वारा रीवा और रानी कमलापति के बीच में एक-एक ट्रिक की सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला किया गया है इस ट्रेन का संचालन 8 अगस्त 2025 को किया गया है जिसमें यह रक्षाबंधन के लिए यात्रियों को समय पर और सुविधाजनक यात्रा का फायदा मिल सके.

यह भी पढिये:-आज का राशिफल : मेष और कर्क राशि वालों के लिए खुशनुमा रहेगा दिन

जानिए क्या होगी ट्रेन में सुविधा

वातानुकूलित कोच

स्लीपर कोच

सामान्य कोच

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

सतना मैहर कटनी मोटवाड़ा दमोह सागर बीना विदिशा .

रीवा से रानी कमलापति की ओर (Train No. 02190):
प्रस्थान: रीवा स्टेशन से 08 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे

  • सतना – 13:20 बजे
  • मैहर – 13:50 बजे
  • कटनी मुड़वारा – 14:50 बजे
  • दमोह – 16:10 बजे
  • सागर – 17:15 बजे
  • बीना – 18:45 बजे
  • विदिशा – 19:50 बजे
  • गंतव्य: रानी कमलापति स्टेशन, रात 21:15 बजे

टिकट बुकिंग की सुविधा

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह यात्रा करने वाले यात्रियों को 26 जुलाई 2025 से इस ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट से कर सकेगी और उसी के साथ में देश के किसी भी कंप्यूटर केंद्र में भी टिकट बुक किया जा सकता है.

अन्य जानकारियां

नजदीकी रेलवे स्टेशन

रेलवे हेल्प नंबर या फिर ऑनलाइन पोर्टल का सहारा भी ले सकते हैं.

यह भी पढिये:-मोहला : प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए ग्रामवार लगाए शिविर-कलेक्टर तुलिका प्रजापति

Previous articleCG Teacher Vacancy: संगवारी गुरुजी पदों पर भर्ती शुरू 1 अगस्त तक संबंधित स्कूलों में जमा करें आवेदन बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका
Next articleCG : महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल