कबड्डी ट्राफी पर बालिका टीम ने जमाया कब्जा

राजनांदगांव । राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में राजनांदगांव की टीम ने शानदार प्रदर्शन की। बालिका वर्ग में राजनांदगांव की टीम फाइनल मुकाबला जीतने में कामयाब रही। वहीं बालक टीम को दूसरे स्थान से संतुष्ट करना पड़ा। जीत के बाद शहर लौटने पर खिलाड़ियों को फूल का माला पहनाकर स्वागत किया गया। खिलाड़ियों का स्वागत करने लोगों में होड़ मची रही। शहर कांग्रेस कमेटी ने विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
दक्षिण ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने बताया राजनांदगांव जिले की अंडर-19 बालक एवं बालिका टीम ने छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी टीम में हिस्सा लिया। बालिका वर्ग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश की ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं बालक वर्ग की अंडर-19 टीम फाइनल के रोमांचक मैच में बिलासपुर की टीम के साथ मैच खेलकर दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर रायगढ़ की टीम एवं चौथे स्थान पर मुंगेली जिले की टीम रही। कांग्रेसियों ने टीम के कोच तुलसीराम मंडावी, टीम मैनेज राधे वर्मा सहित बालिका वर्ग की टीम के खिलाड़ी कप्तान नैनो कुंजाम, सोनम निषाद, गायत्री यादव, पूर्वी यादव, छाया चंद्रवंशी, सरस्वती निर्मलकर, भावना साहू, कामिनी पुराने, हेमलता दुबे, सावित्री सारे, दिव्या वैशाली यादव, बालक वर्ग में कार्तिक मंडावी, धनेश्वर कंवर, सुमन यादव, रंजीत, योगेन्द्र साहू, सुमन दास, जसवंत कुमार, विशाल, वीके रमेश कुमार, टिकेश्वर, सोहन पटेल टीम के कोच रोहित पटौदी, मैनेजर कीर्ति, खिलाड़ी चंद्रप्रकाश, हेमंत, संजूराम, अनीश कुमार, भक्त प्रसाद, गुलशन, भोजराज, नागेश्वर, लंकेश, योगेश, प्रमोद, डामन आदि विजेता
खिलाड़ियों का सम्मान पुष्पहार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, शहर कांग्रेस के महामंत्री महेन्द्र शर्मा, हनी ग्रेवाल, अमित चंद्रवंशी, संयुक्त महामंत्री मनीष गौतम, अनीश जैन, राजेश चौहान, पार्षद मनीष साहू व अन्य मौजूद रहे।