Home छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 महिला नक्सलियों को किया गिरफ्तार, ...

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 महिला नक्सलियों को किया गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

19

नारायणपुर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पारो हप्का और सुनीता उर्फ़ संगीता मंडावी माड़ डिवीजन के कुतुल एलओएस में सक्रीय थी. मौके से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.

लंबे समय से कुतुल एलओएस में थे एक्टिव
प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी कोहकामेटा थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की. दो महिला नक्सली पारो हपका और सुनीता उर्फ़ संगीता मंडावी को गिरफ्तार किया गया. दोनों माड़ डिवीजन के कुतुल एलओएस में एक्टिव थी. वहीं लंबे वक्त से जनताना सरकार के विस्तार, युवाओं की भर्ती, माओवाद के प्रचार और पुलिस पर हमले की साजिशों में शामिल थी.

कई हथियार और विस्फोटक साम्रग्री बरामद
पुलिस ने नक्सलियों के पास से कई हथियार और विस्फोटक साम्रग्री बरामद किया है. इसमें 12 बोर बीजीएल लॉचर बंदूक, 2 बीजीएल बम, 1 टिफिन बम, 1 डेटोनेटर, 24 पेंसिल सेल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल है.

Previous articleOppo Reno 14 and Reno 14Pro: ओप्पो रेनो 14 और रेनो 14 प्रो इंडिया में लांच, भारत का मिडिल क्लास बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन
Next articleशहर में ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल, हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई, कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और निगमायुक्त को हाजिर होने को कहा