Home टेक्नोलॉजी Oppo Reno 14 and Reno 14Pro: ओप्पो रेनो 14 और रेनो 14...

Oppo Reno 14 and Reno 14Pro: ओप्पो रेनो 14 और रेनो 14 प्रो इंडिया में लांच, भारत का मिडिल क्लास बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन

13
Oppo Reno 14 and Reno 14Pro

Oppo Reno 14 and Reno 14Pro: ओप्पो रेनो 14 और रेनो 14 प्रो इंडिया में लांच, भारत का मिडिल क्लास बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन, स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने अपनी नई Reno 14 सीरीज भारत में पेश कर दी है। इस सीरीज में दो मॉडल Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G शामिल हैं। दोनों डिवाइसेज को फोटोग्राफी और मल्टीमीडिया केंद्रित फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इनकी बिक्री 8 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर शुरू करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े: हाई सेफ्टी और न्यू लुक के साथ 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाली नई ऑल्टो का खुलासा, देगी 28.2kmpl का शानदार माइलेज 

कीमत और वेरिएंट Oppo Reno 14 Price

Oppo Reno 14 की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी गई है जो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं 12GB + 256GB वर्जन 39,999 रुपये और 12GB + 512GB वर्जन 42,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Reno 14 Pro की कीमतें इससे अधिक रखी गई हैं। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये में मिलेगा जबकि 12GB + 512GB वर्जन के लिए ग्राहकों को 54,999 रुपये चुकाने होंगे।

डिस्प्ले और डिजाइन Oppo Reno 14 Display

दोनों स्मार्टफोनों में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.07 अरब रंगों को सपोर्ट करता है। Reno 14 में 6.59 इंच की स्क्रीन दी गई है जबकि Reno 14 Pro में थोड़ी बड़ी, 6.83 इंच की डिस्प्ले है। स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i का इस्तेमाल किया गया है।

कैमरा फीचर्स Oppo Reno 14 Camera

Reno 14 सीरीज का सबसे बड़ा आकर्षण इसका 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो ऑटोफोकस के साथ आता है और 4K 60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो Reno 14 में ट्रिपल कैमरा (50MP वाइड, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो) शामिल है। वहीं Reno 14 Pro में तीनों सेंसर 50MP के हैं और इनमें दो-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन भी मौजूद है।

यह भी पढ़े: Jeevan Utsav Plan 2025: अगर आप भी हर महीने एक्स्ट्रा इनकम चाहते हो तो LIC की ये स्कीम देगी हर महीने तय इनकम, ऐसे मिलेगा आप को लाभ

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस Oppo Reno 14 Processor

Reno 14 को MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस किया गया है जबकि Reno 14 Pro में इससे पावरफुल Dimensity 8450 चिपसेट मौजूद है। दोनों ही डिवाइसों में 12GB तक LPDDR5X रैम और अधिकतम 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मौजूद है।

बैटरी और चार्जिंग Oppo Reno 14 Battery

Reno 14 में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं Reno 14 Pro में 6200mAh की बड़ी बैटरी है जिसमें 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग विकल्प उपलब्ध हैं।

सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी Software and connectivity

दोनों फोन्स Android पर आधारित ColorOS 15 पर चलते हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से इनमें Bluetooth 5.4, Wi-Fi 6, NFC और eSIM सपोर्ट मौजूद है।

उपलब्धता और बिक्री Availability and sale

Oppo Reno 14 सीरीज की बिक्री 8 जुलाई से शुरू होगी। ग्राहक इन्हें Oppo की वेबसाइट, Amazon, Flipkart और अधिकृत स्टोर्स से खरीद सकते हैं। कंपनी ने कुछ बैंकों के कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक और अन्य ऑफर्स की भी घोषणा की है। इसके अतिरिक्त 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 180 दिनों की स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और 3 महीने का Google One सब्सक्रिप्शन जैसे लाभ भी दिए जा रहे हैं।

Previous articleमध्यप्रदेश के 40 हजार बैंककर्मी आज हड़ताल पर, 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में strike, 8500 ब्रांच में काम पर असर
Next articleपुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 महिला नक्सलियों को किया गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद