अब बेटी की शादी और पढ़ाई की टेंशन ख़त्म, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप की लाड़ली बेटी को मिलेंगे पुरे 70 लाख रूपये निम्न और मध्यम वर्ग के परिवारों में बच्चों की हायर एजुकेशन और शादी को लेकर बडी टेंशन रहती है। पेरेंट्स को यही चिंता खाए रहती है कि इन खर्चों के लिए पैसा कहां से आएगा। इसलिए बच्चों की बहुत कम उम्र से ही पेरेंट्स को उनकी हायर एजुकेशन और शादी के खर्चों के लिए निवेश शुरू कर देना चाहिए। बेटियों के मामले में सरकार की एक काफी लोकप्रिय योजना है। यह सुकन्या समृद्धि स्कीम है। इस स्कीम में निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी का खर्च जुटा सकते हैं। यहां तक कि आप अपनी बेटी के लिए करीब 70 लाख रुपये तक का फंड भी जुटा सकता हैं। यह पोस्ट ऑफिस की स्कीम है। बैंकों के जरिए भी इसमें अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
SSY में कितना मिलता है ब्याज? How much interest do you get in SSY?
SSY में कितना मिलता है ब्याज? सुकन्या समृद्धि एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। सरकार हर 3 महीने में इस स्कीम पर ब्याज दर तय करती है। इस समय सुकन्या समृद्धि स्कीम में 8.2 फीसदी की शानदार ब्याज दर मिल रही है। यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है।
SSY में कितना कर सकते हैं निवेश? How much can you invest in SSY?
SSY में कितना कर सकते हैं निवेश? सुकन्या समृद्धि योजना में आप न्यूनतम 250 रुपये एक वित्त वर्ष में जमा करा सकते हैं। इस योजना में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1,50,000 रुपये इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो मंथली रूप से किस्तों में या सालाना एक मुश्त निवेश इस योजना में कर सकते हैं।
कौन खोल सकता है अकाउंट? Who can open an account?
कौन खोल सकता है अकाउंट? सुकन्या समृद्धि योजना में पेरेंट्स अपनी बेटी की उम्र 10 साल पूरी होने से पहले तक अकाउंट खुलवा सकते हैं। एक परिवार में सिर्फ 2 बेटियों का ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया जा सकता है। जुड़वा या तीन बच्चे एक साथ होने के मामलों में 2 से अधिक खाते खुलवाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़े: अब हर महीने मिलेंगे 7 हजार रुपए इन महिलाओं को, बस आप को करना होगा ये छोटा काम
मैच्योरिटी अवधि Maturity Period
मैच्योरिटी अवधि इस योजना मे खाता खुलवाने के अधिकतम 15 साल तक पैसे जमा कराए जा सकते हैं। अगर किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये भी जमा नहीं कराए जाते तो वह अकाउंट डिफॉल्ट हो जाता है। इस अकाउंट को ओपनिंग डेट से 15 साल पूरे होने से पहले तक फिर से चालू करा सकते हैं। इसके लिए आपको न्यूनतम 250 रुपये+ हर डिफॉल्टेड साल के लिए 50 रुपये जमा कराने होंगे। आपके द्वारा किया गया यह निवेश इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन के योग्य होता है।
कब कर सकते हैं निकासी? When can I make a withdrawal?
कब कर सकते हैं निकासी? जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाए या 10वीं क्लास पास कर ले, तो आप इस खाते से 50 फीसदी रकम की निकासी कर सकते हैं। यह निकासी एकमुश्त या किस्तों में की जा सकती है। अकाउंट खुलने के 21 साल बाद या बेटी की शादी के समय यह अकाउंट मैच्योर होता है। अगर आप बेटी के जन्म के तुरंत बाद अकाउंट खुलवाते हैं, तो बेटी के 15 साल की होने तक पैसे जमा कर सकते हैं। इसके बाद 6 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। यानी इस दौरान आपको पैसे नहीं जमा कराने होते, लेकिन ब्याज मिलता रहता है। खाते में ब्याज सहित बची हुई रकम बेटी की उम्र 21 साल होने पर निकाली जा सकती है।
आपकी बेटी को मिलेंगे करीब 70 लाख रुपये Your daughter will get around 70 lakh rupees
आपकी बेटी को मिलेंगे करीब 70 लाख रुपये सुकन्या समृद्धि योजना से आप अपनी बेटी के लिए करीब 70 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। आप अपनी बेटी के 1 साल का होने पर SSY में खाता खुलवाते हैं और हर साल 1,50,000 रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी के समय कुल 69,27,578 रुपये मिलेंगे। इसमें 22,50,000 रुपये आपकी निवेश की गई रकम और 46,77,578 रुपये ब्याज आय होगी।






