Home टेक्नोलॉजी Vivo T4 Lite 5G 2025: वीवो के इस नए स्मार्टफोन की बिक्री शुरू,...

Vivo T4 Lite 5G 2025: वीवो के इस नए स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, हाथ से न निकल जाए ये धमाकेदार डील, 128GB स्टोरेज वाला यह फोन 9999 रूपये से शुरू

34
Vivo T4 Lite 5G 2025

Vivo T4 Lite 5G 2025: वीवो के इस नए स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, हाथ से न निकल जाए ये धमाकेदार डील, 128GB स्टोरेज वाला यह फोन 9999 रूपये से शुरू हाल ही में Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है. अब बुधवार, 2 जुलाइ से यह खरीदने के लिए उपलब्ध होने वाला है. सेल के साथ इस पर कुछ शुरुआती ऑफर्स भी मिलने वाले हैं. इसकी खासियतों पर डिटेल में बात करें इससे पहले इसकी कुछ मुख्य खासियतें है कि यह एक 6,000 mAh की बैटरी, 50MP डुअल रियर कैमरा फोन है. चलिए इस फोन के बारे में डिटेल में जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़े: IBPS PO Recruitment 2025: आईबीपीएस ने 5208 सीटों पर निकाली बम्पर भर्ती, मिलेगी 85 हजार रूपये तक सैलरी

जानें हर वेरिएंट की कीमत Know the price of each variant

जानें हर वेरिएंट की कीमत Vivo T4 Lite 5G के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये हैं. वहीं, 6GB RAM, 128GB स्टोरेज का वेरिएंट 10,999 रुपये और टॉप-ऑ-द-लाइन 8GB + 256GB की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन टाइटेनियम गोल्ड और प्रिज्म ब्लू कलर्स में उपलब्ध किया गया है.

स्मार्टफोन पर मिल रहे ये ऑफर्स These offers are available on smartphones

स्मार्टफोन पर मिल रहे ये ऑफर्स Flipkart पर इस Vivo T4 Lite 5G की बिक्री बुधवार दोपहर 12 बजे से होने जा रही है. इस स्पेशल ऑफर्स पाने के लिए मोबाइल को Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदें, इस पर आपको एक्स्ट्रा पांच प्रतिशत का कैशबैक मिल जाएगा. दूसरी ओर HDFC या SBI के कार्ड से इसे खरीदारी करने पर 500 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है. आप चाहें तो इस स्मारटफोन को डायरेक्टर वीवो ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं.

Vivo T4 Lite 5G के जानें स्पेसिफिकेशंस Know the specifications of Vivo T4 Lite 5G

Vivo T4 Lite 5G के जानें स्पेसिफिकेशंस कंपनी Vivo T4 Lite 5G में 6.74 इंच की HD+ 20:9 LCD डिस्प्ले दे रही है. इसमें 1600 × 720 पिक्सल्स का डिस्प्ले रिजॉल्यूशन दिया गया है. इसमें प्रोसेसर के तौर पर Mediatek Dimensity 6300 मिल रहा है. इस समार्टफोन में 8 GB RAM और 256 GB तक की स्टोरेज दी जा रही है. बता दें कि इसकी स्टोरेज माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक भी बढ़ाई जा सकती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह फोन 4GB / 6GB / 8GB LPDDR4x RAM और 128GB/256GB स्टोरेज तक उपलब्ध है. 

यह भी पढ़े: एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 में मध्यप्रदेश को फ्रंट रनर स्टेट का दर्जा

जानें बैटरी, कैमरा और कनेक्टिविटी Know about battery, camera and connectivity

जानें बैटरी, कैमरा और कनेक्टिविटी Vivo T4 Lite 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. वहीं, इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस डिवाइज के साइज की बात करें तो यह 167.3 x 76.95 x 8.19 mm की है. इसका वजन लगभग 202 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, Wi-fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट विकल्प मिल रहे हैं.B LPDDR4x RAM और 128GB/256GB स्टोरेज तक उपलब्ध है. 

Previous articleकलेक्टर ने की रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाईन की समीक्षा
Next articleमुख्यमंत्री साय ने जीएसटी विभाग की समीक्षा बैठक में कर अपवंचन पर सख्ती के दिए निर्देश