कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूलों में बांटे मास्क
अंबागढ़ चौकी । स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निश्शुल्क मास्क का वितरण किया गया। शिक्षक अनिल देवांगन ने पहल करते हुए अंबागढ़ चौकी ब्लाक के 36 स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को निश्शुल्क मास्क उपलब्ध कराया।साथ ही बच्चों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया। शिक्षक द्वारा न केवल विद्यार्थियों को निश्शुल्क मास्क वितरित किया जा रहा है, बल्कि स्कूलो में सभाएं कर छात्र-छात्राओं को वैश्विक महामारी से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। विद्यार्थियों को संदेश दिया जा रहा है कि वे अपने व अपने परिवार के अलावा आस-पड़ोस के लोगों को भी संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करें। ब्लाक मुख्यालय के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला व बालक उच्चतर माध्यमिक शाला मेरेगांव में विद्यार्थियों को निश्शुल्क मास्क का वितरण किया गया।निश्शुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, पार्षद मुकेश सिन्हा, मनीष बंसोड़, शंकर निषाद, युकां नेता व शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष तौशिद अहमद रब्बानी, अफसान खान, बीईओ संजय जौहरी, एबीईओ रुपेश तिवारी, बीआरसी मनोज मरकाम, प्राचार्य उपेन्द्र देवांगन, प्राचार्य एसके धीवर अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को शिक्षक अनिल देवांगन द्वारा दिए गए निश्शुल्क मास्क का वितरण किया।
इस दौरान नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम ने कोविड-19 कोरोना महामारी के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जब तक सभी लोगों को वैक्सीन नहीं लग जाती तब तक मास्क ही इस वैश्विक महामारी को रोकने का कारगार उपाय एवं दवाई है। इस दौरान शिक्षक अनिल देवांगन ने कहा कि अपने व अपने परिवार तथा अपनी संस्था के लिए सभी करते हैं, लेकिन उन्होंने मानव समाज पर आए संकट में अपनी ओर से समाज के लिए कुछ करने का निर्णय लिया और इसी सोच व संकल्प के साथ ब्लाक के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को निश्शुल्क मास्क देने का निर्णय लिया।