Home Uncategorized Rajnandgaon: फ्लाईओवर पर खड़ी कंटेनर में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचा...

Rajnandgaon: फ्लाईओवर पर खड़ी कंटेनर में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचा चालक …

19

राजनांदगांव। शहर के फ्लाई ओवर के बीच बीती रात को एक खड़ी कंटेनर को ट्रक ने जोरदार पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। उसे मामूली चोट पहुंची है। कंटेनर फ्लाई ओवर के सडक़ किनारे खड़ी थी। पीछे से तेज रफ्तार चालक ने टक्कर मार दी। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढे – Rajnandgaon: वाहन की टक्कर से अधेड़ घायल

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात को लगभग 3 बजे रायपुर से लोहे का एंगल लेकर नागपुर की ओर जा रही ट्रक ने कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक महेन्द्र मरावी को हल्की चोंट पहुंची है। पुलिस का कहना है कि संभवत: झपकी आने से यह हादसा हुआ है। घटना के बाद ट्रक चालक को अस्पताल भिजवाया गया। इधर सुबह पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया है।

यह भी पढे – aaj ka rashifal :  1 June 2025: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन कैसा, पढ़े अपना आज का राशिफल

फ्लाई ओवर में लगी रही बड़ी वाहनों की कतार
प्यारेलाल चौक के समीप फ्लाई ओवर में बीती रात एक कंटेनर को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोंटे आई। वहीं दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर और ट्रक के सडक़ में खड़ी होने से शनिवार दोपहर तक बड़ी वाहनों की फ्लाई ओवर में कतार लगी रही। ऐसे में अन्य कंटेनर, ट्रक व अन्य बड़ी वाहनों का रायपुर से नागपुर की ओर जाने का क्रम दोपहर तक रूका रहा। वहीं छोटी गाडिय़ां कार, बाइक का आवागमन जारी रहा।

क्रेन से हटाया वाहनों को
बीती रात ट्रक द्वारा कंटेनर को पीछे से टक्कर मारने की घटना से फ्लाई ओवर में बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने से पुलिस मौके पर पहुंचकर के्रन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को व्यवस्थित करवाया गया। इसके बाद अन्य वाहनों की आवाजाही सुगम हो पाई।

Previous articleRajnandgaon: वाहन की टक्कर से अधेड़ घायल
Next articleफायदा ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकती है छाछ