राजनांदगांव, 31 मई । इधर शनिवार को ही दोपहर 12 से 01 बजे के मध्य तुमड़ीबोड क्षेत्र के भानपुरी गांव के समीप नेशनल हाईवे में एक बुलेट सवार ने मोपेड में जा रहे 60 वर्षीय देवलाल वर्मा को अपनी चपेटे में ले लिया। बुलेट की ठोकर से नीचे गिरे बुजुर्ग का पैर मोपेड में फंस गया।
यह भी पढे – aaj ka rashifal : 1 June 2025: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन कैसा, पढ़े अपना आज का राशिफल
घटना की खबर मिलने के बाद लालबाग थाना के एएसआई राजू मेश्राम ने अपने सहकर्मी राकेश धुर्वे के साथ बुजुर्ग के मोपेड में फंसे पैर को बाहर निकाला। इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया।






