तीन स्टेशनों में पुरी-जोधपुर स्पेशल बदले समय पर पहुंचेगी
बिलासपुर : पुरी – जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन का तीन स्टेशनों में पहुंचने और छूटने का समय बदला है। यह व्यवस्था 17 फरवरी से लागू होगी। हांलाकि इस बदलाव की पीछे एक वजह यह स्पष्ट नहीं है, क्योंकि पहले और अब एक से 20 मिनट का अंतर है।
यह साप्ताहिक ट्रेन है और 02093 नंबर के साथ चलती है। पुराने समय पर परिचालन में रेलवे को थोड़ी दिक्कत हो रही थी। इसीलिए समय बदलने का निर्णय लिया गया। इस पर चर्चा हुई और तब जाकर इस पर मुहर लगी। इसके तहत ट्रेन रैराखोल स्टेशन में 21:24 बजे की जगह 21:23 बजे पहुंचकर 21:25 बजे रवाना होगी। संबलपुर स्टेशन में 22:55 बजे की जगह 22:45 पहुंचकर 23:05 बजे छूटकर रात 12:.5 बजे झारसुगुड़ा रोड पहुंचेगी। यहां करीब पांच मिनट स्टापेज रहेगी। पहले यह ट्रेन रात 12:25 बजे पहुंचती थी। 17 फरवरी के बाद से नए समय पर ही ट्रेनों का इन तीनों स्टेशनों में ठहराव रहेगा। अंबाला से आगे नहीं जाएगी छत्तीसगढ़ स्पेशल
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते 08237 कोरबा-अमृतसर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन पिछले कई दिनों से प्रभावित है। यह ट्रेन गंतव्य तक नहीं जा रही है। 16 फरवरी को भी कोरबा से रवाना होने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन पहुंचकर समाप्त हो जाएगी। वापसी में 18 फरवरी को ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन अंबाला से अमृतसर के बीच रद रहेगी। गंतव्य तक न जाकर आधे बीच में रद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। स्थिति देखते हुए यह माना जा रहा है कि आगे दिक्कत होगी।