छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिलाराज्य
“चेंबर चुनाव ” जय व्यापार पैनल के चुनाव प्रचार अभियान का श्रीगणेश
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
राजनांदगांव: 10 फरवरी
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव की तैयारियां जोरों से चालू हो गई है इसी क्रम में जय व्यापार पैनल के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत जी ई रोड स्थित श्री गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के साथ किया गया ।
जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक श्री शरद अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री अनिल बरडिया, प्रदेश मंत्री पद के प्रत्याशी श्री राजा माखीजा के साथ ही विनेश चोपड़ा ( लाला भैया ) , संजय रिझवानी,संजय तेजवानी, सूरज खंडेलवाल, ओमप्रकाश भूतड़ा, रेखचन्द जैन,बबली नाहटा ने गणेश मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात प्रचार अभियान का श्रीगणेश किया।
तत्पश्चात विभिन्न व्यापारियों से मुलाकात कर जय व्यापार पैनल को समर्थन देने की अपील की गई ।
–रेखचन्द जैन
(प्रवक्ता)
जय व्यापार पैनल
9406064686
RO.No.- 12697 54