निषाद समाज संगठित और शक्तिशाली समाज हैः दलेश्वर
डोंगरगांव। अन्य पिछड़ा वर्ग व ग्रामीण विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने अपने निवास आलीवारा में जिला निषाद समाज नववर्ष मिलन समारोह पर समाज के विकास लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दलेश्वर ने कहा कि एकता से समाज संगठित होता है। संगठित समाज में ताकत होती है। ऐसा ही निषाद समाज संगठित व शक्तिशाली समाज है, जिन्होंने समाज की ताकत पर गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में कुंवरसिंह निषाद को विधायक बनाकर दिखा दिया। विधायक ने निषाद समाज के जिला, क्षेत्रीय व पंचगहिया पदाधिकारियों सहित सभी समाज के लोगों का नववर्ष मिलन समारोह में शाल, मोमेंटो व मिठाई भेंटकर सम्मान किया। सम्मान की कड़ी में छत्तीसगढ़ हाई स्कूल परीक्षा में टापटेन प्रीति निषाद खुज्जी व पर्वतारोही ममता निषाद ठेकवा को मोमेंटो व मिठाई भेंटकर सम्मानित किया।समाज को राजनीति के क्षेत्र में मिली पहचान
समाज के जिलाध्यक्ष बिसेलाल निषाद ने अपने निवास में आमंत्रित कर निषाद समाज का सम्मान करने पर विधायक दलेश्वर साहू व जयश्री साहू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम बहुत धन्य हैं जो निषाद कुल में जन्म लिए हैं। आज निषाद समाज का छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद एवं मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एमआर निषाद ने राजनीति क्षेत्र में पहचान बनाई है। हीराभाई निषाद को नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का सपना सरकार हुआ है। जिलाध्यक्ष ने निषाद समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग के साथ निषाद समाज के विकास के लिए विधायक से 25 लाख रुपए की देने की मांग की। सभा को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष हीराभाई निषाद ने कहा कि बहुत ही गौरव की बात है कि विधायक ने आज निषाद समाज को सम्मान दिया। उन्होंने विधायक को नगर पंचायत के चुनाव के लिए जाति प्रमाण-पत्र बना कर नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने व आदर्श विवाह में सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। हीराभाई ने कहा कि निषाद समाज के व्यक्ति को नगर पंचायत अध्यक्ष तक पहुंचने में आशीर्वाद देकर नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का सपना साकार किया। छत्तीसगढ़ शासन के मछुआ प्रकोष्ठ सदस्य संवलू निषाद ने समाज को मछली पालन कर आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए मछली नीति को विस्तार से बताया। गुहाराज निषाद की उत्पत्ति की कथा बताईसमाज के संरक्षक व सरपंच शत्रुहन निषाद ने मंच संचालन करते हुए गुहाराज निषाद की उत्पत्ति के बारे में विस्तार से बताया। प्रदेश सचिव सुशीला निषाद व समाज सेवी गोदावरी निषाद ने महिला शक्ति को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश निषाद, संरक्षक लालाराम निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष मेहत्तर निषाद ने निषाद समाज के सम्मान करने पर विधायक दलेश्वर साहू व जयश्री साहू का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष बिसेलाल निषाद, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश निषाद व डोंगरगांव महासचिव टीकम निषाद, जिला महासचिव बसंत निषाद, उपाध्यक्ष गोकुल निषाद, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुलेश्वर निषाद, विजय निषाद, उपाध्यक्ष पद्मनी निषाद, केशव निषाद, मौजी निषाद, छगन निषाद सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।