राजनांदगांव: अमृत मिशन को लेकर भाजपा करेगी आंदोलन, जिलाध्यक्ष, सहित भाजपा पार्षदों ने किया निरीक्षण, अमृत मिशन में बरती जा रही लापरवाही
राजनांदगांव । नगर निगम क्षेत्र में बिछाई जा रही अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन में जमकर लापरवाही और अनदेखी की जा रही है। शहर के बीच व्यस्ततम मार्गों में पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़क की खुदाई कर दी गई है, लेकिन 1 सप्ताह से ज्यादा हो जाने के बाद भी पाइप लाइन नहीं बीच पाई है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसी के चलते आज जिला भाजपा अध्यक्ष सहित पार्षदों ने शहर के भीतरी वार्डो का निरीक्षण किया और जानकारी ली।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव सहित नेता प्रतिपक्ष किशन यदु, आशीष डोंगरे, मधु बैद आदि ने शहर के भीतरी मार्गो का निरीक्षण किया और वार्ड वासियों से जानकारी ली जिस पर वार्ड वासियों ने बताया कि लगभग सप्ताह से ऊपर हो गया है पाइप लाइन बिछाने के नाम पर गड्ढा खोद दिया गया है और आज पर्यंत ना ही पाइप लाइन बिछी है और ना ही गड्ढे को पाटा गया है। जिससे वार्ड वासियों में आक्रोश देखा जा रहा है इसी के चलते जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि शहर में बिछाई जा रही अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन में किसी भी प्रकार की नगर निगम के पास प्लानिंग नही है। शहर का अति व्यस्ततम मार्ग है और व्यापारिक वर्ग को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस ओर नगर निगम का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। यदि अमृत मिशन योजना में इसी प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी तो पार्षदो सहित भाजपा कार्यकर्ता विरोध करेंगे जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे।