अकादमी में रहने के लिए नौ फरवरी तक कराइए पंजीयन, फ्री में सीखिए हाकी, तीरंदाजी और एथलेटिक्स
रायपुर। बिलासपर में खेलो इंडिया सेंटर आफ एक्सिलेंस शुरू किया जा रहा है। यह सेंटर एक आवासीय खेल अकादमी होगी, जिसमें हाकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक-बालिकाओं को खेल का फ्री में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारंभ की जा रही है। जिसमें हाकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिलासपुर में भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत अकादमी को संचालित किया जाएगा। रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में जिन बालक, बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा, उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण सुविधाएं फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी। रायपुर एवं बिलासपुर की अकादमी में प्रवेश के लिए 09 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को मौका दिया जाएगा। हाकी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी में रूचि रखने वाले बिलासपुर या रायपुर में नियमित रूप से रहकर खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। वे चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल फरवरी के दूसरे-तीसरे सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे। जिसकी तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। यह ट्रायल रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर जिला-रायगढ़ में सुबह आठ से शाम चार बजे तक दो दिवसीय किया जाएगा।
जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाओं को राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में सम्मिलित कराया जाएगा, जिसमें जिले से भाग लेने वालों की अधिकतम संख्या तय कर दी गई है। हाकी में 10 बालक, 10 बालिका, एथलेटिक्स में 12 बालक, 12 बालिका और तीरंदाजी में छह बालक, छह बालिका होंगी। राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में भाग लेने के लिए आने जाने का व्यय खेल विभाग वहन करेगा। विभाग का कहना है कि कार्यालय सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग बोईरदादर रायगढ़ स्टेडियम में नौ फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9993644778 से संपर्क किया जा सकता है।