राजनांदगांव : बनहरदी भक्त माता कर्मा जयन्ती संपन्न

राजनांदगांव। जिले के डोंगरगांव तहसील अंतर्गत ग्राम बनहरदी में कर्मा जयंती महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| इस अवसर पर गांव में भक्त माता कर्मा की शोभायात्रा निकाली गई तत्पश्चात भक्त माता कर्मा की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मा भवन में किया गया। ग्रामीण साहू समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मान विभा साहू सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए| समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी को भक्त माता कर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा मानव समाज उत्थान के लिए किये गए कार्यों एवं दानवीर भामाशाह की दानवीरता से समाज से के लोगों को रूबरू करते हुए मानव समाज के प्रति परस्पर सहयोग एवं सम्मान की भावना रखते हुए कार्य करे तभी यह कार्यक्रम सार्थक होने की बात कही साथ ही सामाजिक व्यक्तित्व सत्यनारायण बाबा जो रायगढ़ के कोसमनारा में लगातार तपस्या कर रहे है उनकी आस्था और भक्ति को याद किये विशिष्ट अतिथिगण चेतन दास साहू परिक्षेत्र घोरदा, हिरदे राम साहू मंडल अध्यक्ष घोरदा, भुवन लाल साहू घोरदा, खिलेश्वरी साहू, पूजा साहू सरपंच, खरगेश साहू अध्यक्ष एवं भुवन साहू संरक्षक सभी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भक्त माता कर्मा द्वारा मानव समाज के प्रति किए गए कार्यों एवं उनके योगदान को याद किये और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दिए कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जन समुदाय को महाप्रसादी एवं भंडारा दिया गया इस अवसर पर कुमन साहू सचिव, एन कुमार साहू सदस्य, जितेंद्र कुमार साहू उप सरपंच, चरण दास साहू, मनोज साहू, समस्त पंचगण, समस्त पार प्रमुख, आमीन माता महिला समूह के कार्यकर्तागण सहित ग्रामीण साहू समाज के सदस्य एवं ग्रामीणजन वृहत संख्या में उपस्थित रहे|