राजनांदगांव : गायत्री टैलेंट सर्च का मेगा फाइनल

-जे एल एम गायत्री विद्यापीठ का अनूठा प्रयास
राजनांदगांव | विगत दिनों नगर की संस्कारित शिक्षा व आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ सफलता पूर्वक संचालित सबसे अधिक लोकप्रिय शिक्षण संस्थान जे एल एम गायत्री विद्यापीठ द्वारा नगर की उभरती कला व खेल प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें मंच प्रदान कर सम्मानित करने व उत्कृष्ट भविष्य हेतु उन्हें बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु एक मुक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे नगर की लगभग सभी स्कूलों के विद्यर्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दो चरणों मे सम्पन्न ऑडिशन में 200 से अधिक प्रतिभावान बच्चों ने अपना पंजीयन करवा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नगर में इस आयोजन को लेकर कला व खेल प्रतिभाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
गौरतलब है कि कल 13 अप्रैल दिन रविवार को समय प्रातः 8:30 बजे, प्रतियोगिता गायत्री टैलेंट सर्च 2025 का मेगा फाइनल होने जा रहा है जिसमे चयनित प्रतिभागी अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर इस प्रतिस्पर्धा में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे ।
इस प्रतियोगिता में 7 अलग अलग कैटेगरी सुनिश्चित की गई है जिसमे फैंसी ड्रैस, डांस सोलो एवं ग्रुप, गायन, वादन, चित्रकला, योगा एवं खेल से जुड़ी प्रतिभाएं अपनी उत्कृष्ठ कला एवं खेल का प्रदर्शन करेगी एवं उस विधा से जुड़ी जानी मानी हस्तियां निर्णायकों के रूप में उपस्थित होंगी। शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बृजकिशोर सुरजन ने संस्थान के इस प्रयास हेतु कला एवं खेल विभाग से जुड़े सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और इस अनूठे प्रयास हेतु प्रशंसा की। जैसा कि सर्वविदित है कि, जे एल एम गायत्री विद्यापीठ सीबीएसई, सीजी इंग्लिश मीडियम एवं हिंदी मीडियम तीनों ही माध्यमों में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक कई वर्षों से सफलता पूर्वक संचालित एक आदर्श शिक्षण संस्थान बन चुका है। तीनों शाखाओं की प्रचार्या शैलजा नायर, पिंकी खंडेलवाल एवं सीमा श्रीवास्तव एवं गायत्री शिक्षण समिति ने समस्त संस्कारधानी के कला एवं खेल प्रेमी सुधीजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर नगर की उभरती प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करें व इस आयोजन को सफल बनायें । यह जानकारी संस्थान की नृत्य शिक्षिका भारती यादव एवं सीजी इंग्लिश मीडियम शाखा के संगीत शिक्षक अतुल व्यास ने दी।