कलेक्टर श्री एल्मा को भेंट की नेशनल अवार्ड प्राप्त पेंटर श्री भेषलाल साहू ने स्वंय के द्वारा बनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर
मुंगेली 02 फरवरी . पेंटिग कार्य में नेशनल अवार्ड प्राप्त करने वाले जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम पड़ियाईन के पेंटर एवं दिव्यांग 55 वर्षीय श्री भेषलाल साहू ने आज स्वंय के द्वारा बनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा को सप्रेम भेंट की। पेंटर श्री साहू ने स्वंय के द्वारा बनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर कलेक्टर श्री एल्मा को उनके चैम्बर में भेंट की। कलेक्टर श्री एल्मा ने पेंटर एवं दिव्यांग श्री साहू द्वारा स्वंय के द्वारा बनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर सप्रेम भेंट करने पर उन्हे अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नेशनल अवार्ड प्राप्त कर्ता श्री साहू ने बताया कि उन्हे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। सजा के दौरान उन्होने सेंट्रल जेल बिलासपुर में पेंटिग का कार्य सीखा। उत्कृष्ट पेंटिग कार्य के कारण उन्हे पेंटिग कार्य में तीन बार नेशनल अवार्ड प्राप्त हुआ। श्री साहू ने बताया कि वह सात जनवरी 2021 को आजीवन कारावास की सजा पूर्ण कर अपने गृह ग्राम में निवास कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि मुुंगेली जिले के कलेक्टर श्री एल्मा मिलनसार है और सबकी समस्याओं को सुनते है। यह जानकर श्री साहू ने कलेक्टर श्री एल्मा से मिले और उन्हे स्वंय के द्वारा बनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर भेंट की।