DGP बड़ा एक्शन – TI तत्काल प्रभाव से सस्पेंड-ASP और CSP को शोकॉज नोटिस जारी
रायपुर 1 फरवरी 2021। राजधानी पुलिस पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध शराब के मामले में डीजीपी ने जहां एडिश्नल एसपी और सीएसपी के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी किया है, तो वहीं एक थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। राजधानी पुलिस पर ऐसा एक्शन पहली बार हुआ है।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने अपने आदेश में शराब की तस्करी और बिक्री पर रोक नहीं लगा पाने के आरोप में राजेंद्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड टीआई को पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है। वहीं रायपुर एडिश्नल एसपी लखन पटले को शो कॉज नोटिस जारी कर पूछा गया है कि क्यों ना आपके खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर दी जाये।
लखन पटले को जारी नोटिस में कहा गया है कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में जिस तरह से शराब और व्हीसकी का जखीरा मिला है, उससे साफ है कि उक्त क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। लिहाजा इसे घोर लापरवाही और उदासीनता मानते हुए डीजीपी ने जवाब तलब किया है।