श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए तीन बच्चियों ने गुल्लक फोड़कर किए दान
राजनांदगांव। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए देशवासियों में गजब की श्रद्धा-भक्ति देखी जा रही है। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए हर कोई विभिन्न रुपों में यथासंभव यथाशक्ति सहयोग प्रदान कर रहा है। प्रभु श्रीराम के प्रति अब बच्चों की श्रद्धा-भक्ति भी देखने मिल रही है। इसी क्रम में राजनांदगांव में छोटी-छोटी तीन बहनों ने भी दान और सहयोग के लिए हाथ बढ़ाए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की बात घर-घर पहुंच चुकी है और इसी आस्था में सराबोर शांति नगर, वार्ड 10 निवासी राजेश सिन्हा की तीन छोटी बच्चियों त्रिशला, नैंसी और वेदिका ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए अपने गुल्लक फोड़कर अंशदान किया है। बच्चियों ने यह राशि अभियान समिति के जिला अध्यक्ष नीरज वाजपेयी को सौंपी है। बच्चियों के हाथों राशि प्रदान किए जाने के अवसर पर वार्ड के नीलेश देवदास, कमलेश लहरे, केवल यादव, अनीश बोरकर, रमन यादव, समिति के नगर मंत्री अनूप श्रीवास, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख त्रिगुण सादाणी व अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।