राजनांदगांव: नदी संरक्षण हेतु शिवगंगा महाआरती !
जल और नदियों के संरक्षण का संदेश देने शिवनाथ नदी के तट पर गणतंत्र दिवस की संध्या पर शिवगंगा महाआरती की 29 वीं कड़ी का आयोजन किया गया।
जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, ग्लोबल वार्मिंग के चलते आज तेजी से जलस्तर घटता जा रहा है। ऐसे में देश की नदियों और जल का संरक्षण बेहद जरूरी है, जल संरक्षण को धार्मिक आस्था से जोड़कर जल की महत्वता को समझते हुए जल और नदियों को बचाने का संदेश लेकर प्रतिमाह के प्रदोष तिथि पर शिव-गंगा महाआरती का आयोजन “द ट्रायो एवं हिंदू एवं मंच” के संयुक्त तत्वाधान में किया जाता है। बीते मंगलवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर राजनांदगांव शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर शिव गंगा महाआरती का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और मां गंगा की आरती कर नदियों में जल बरकरार रहने की कामना की, वहीं जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ भी ली। इस आयोजन में पंडित अनिल आचार्य और उनके पुत्र ने विधि विधान से महाआरती संपन्न कराई। इस दौरान मोहारा क्षेत्र की महिला समूह सहित आयोजक एवं द ट्रायो के संपादक आलोक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार परमानंद रजक, मनीष द्विवेदी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।