छत्तीसगढ़रायपुर जिला
CG : बिजली विभाग के खाते से 31 लाख की चोरी, दो कर्मचारियों पर शक

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
रायपुर। दो विद्युत कर्मियों ने कंपनी के बैंक एकाउंट से 12 दिनों में 31 लाख रूपए पार कर दिए। डगनियां मुख्यालय के प्रबंधक की रिपोर्ट पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विद्युत सेवा भवन डगनिया में पदस्थ प्रबंधक राजेश कुमार ताती (46) ने कल रात सरस्वती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक रजबंधा मैदान स्थित बैंक आफ इंडिया में विद्युत कंपनी का एकाउंट है। उसी के माध्यम से कंपनी के लेनदेन होते हैं । इस एकाउंट से एक माह पूर्व बीते 1-12 मार्च के बीच 17 चैक के जरिए 31 लाख 11300 रूपए निकाल लिए गए । यह रकम इन बारह दिनों में अलग अलग तिथियों में निकाला। मामले की विभागीय जांच के बाद राजेश ताती ने दो कर्मियों चंदन दास, अमित महतो पर धारा 318-4,3-5 के तहत मामला दर्ज कराया है।
RO.No.- 12697 54