कुनबी समाज के जिला अध्यक्ष बने अजय
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन की बैठक 8 जनवरी की शाम 6 बजे अजय कड़व के निवास स्थान में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से अजय कड़व को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बैठक में 15 जनवरी को मकर संक्राति हल्दी कुमकुम पर्व मनाने एवं सामाजिक कैलेंडर का विमोचन करने का निर्णय लिया गया है।
कुनबी समाज की बैठक में सर्व सम्मति से जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें अजय कड़व जिलाध्यक्ष, मंगला पाथोड़े उपाध्यक्ष, मदन थेर उपाध्यक्ष, अंशुका बहेकर सचिव, राहुल बांडेबुचे सह सचिव, ओम प्रकाश मटाले कोषाध्यक्ष, रविन्द्र शिलारे उप कोषाध्यक्ष, सुनील हुकरे एवं प्रमोद शेंड मीडिया प्रभारी, गोविन्द राव पागोटे कार्यकारणी सदस्य है। श्यामराव खोटेले, बसंत बहेकर, पूनमचंद बुद्वेकर संरक्षक होंगे। बैठक में अजय कड़व, ओम प्रकाश मटाले, मदन थेर, आशीष राउत, राहुल बांडेबुचे, मंगला पाथोड़े, अंशुका बहेकर, लता वानखेड़े, बसंत बहेकर, प्रभु दोनोड़े, किशोर वानखेड़े, हेमलता कड़व सहित समाज के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।