भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प पारित
भाजपा का 13 को उग्र आंदोलन का आगाज
राजनंदगांव, भाजपा ने पूरे प्रदेश में सरकार की धान खरीदी में बढ़ती जा रही अव्यवस्था को लेकर भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद करते हुए 13 जनवरी को प्रत्येक विधानसभा में किसानों के साथ धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है , जिसके तहत तैयारियों के लिए भाजपा की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है, आज जिला भाजपा कार्यालय में राजनांदगांव उत्तर, दक्षिण एवं ग्रामीण की संयुक्त बैठक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख एवं जिला उपाध्यक्ष राजेंद् गोलछा एवं कोमल सिंह राजपूत के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से भूपेश बघेल की धान खरीदी योजना पर की तीव्र भर्त्सना करते हुए सरकार के खिलाफ 13 जनवरी को सड़क पर उतरने का आवाहन किया गया और भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प भी पारित किया गया।
आज की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने अपने ओजस्वी उद्बबोधन में कार्यकर्ताओं को भूपेश सरकार की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए कहा कि चुनाव के पूर्व राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी सरकार बनी तो 15 क्विंटल प्रति एकड़ की सीमा समाप्त कर दी जाएगी , किसानों का दाना दाना खरीदा जाएगा परंतु अब गिरदावरी के नाम पर प्रति एकड़ 10 से 15% मेड के नाम से कम धान खरीदा जा रहा है। श्री पारख ने कहा कि किसानों को भ्रम में डालकर सत्ता में आई कांग्रेस का खेल खत्म हो चुका है, अब किसान ही कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे। श्री खूबचंद पारख ने कहा कि भूपेश सरकार किसानों के साथ धान खरीदी नहीं बल्कि मजाक कर रही है, दिन प्रतिदिन बारदाने एवं अन्य समस्याओं के कारण धान खरीदी बाधित हो रही है और किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आज की बैठक में सभी मंडल पदाधिकारियों ने 13 जनवरी को विशाल प्रदर्शन की रूपरेखा बनाई और शक्ति केंद्र प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई बैठक में प्रमुख रूप से तीनों मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर, तरुण लहरवानी, अतुल राजा, शिव वर्मा, अकरम कुरैशी, लीलाधर साहू, वेदनाथ साहू,किशुन यदु सहित सभी मंडल के महामंत्री एवं प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी ग्रामीण मंडल के महामंत्री मनोज साहू ने दी है