राजनांदगांव : खाटू वाले श्याम प्रभु का फागुन महोत्सव आज

राजनांदगांव | श्रीहनुमान श्याम मंदिर में विराजित खाटू वाले श्याम प्रभु का अलौकिक दरबार सजाया गया है यहां मंदिर परिसर की सजावट की गई है। श्रीश्याम भरोसे परिवार द्वारा परंपरा अनुसार खाटू वाले श्याम प्रभु का रंग-रंगीला फागुन महोत्सव फागुन शुक्ल एकादशी 10 मार्च को श्रद्धा-भक्ति से मनाया जाएगा।
आज शाम 8:15 बजे से भजन संध्या आयोजित है। जिसमें अलवर (राजस्थान) के श्याम सेवक कमल कान्हा भजन की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी। छप्पनभोग लगाया जाएगा, इत्र, केशर, गुलाब जल एवं फूलों की होली खेली जाएगी। आयोजन समिति ने नगर के धर्म प्रेमी माता-बहनों एवं बंधुओं से आग्रह किया है कि वे इस धार्मिक उत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। आयोजन से जुड़े लक्ष्मण लोहिया ने बताया श्रीश्याम भरोसे परिवार की ओर से नरेंद्र शर्मा, विष्णु प्रसाद लोहिया, रामकिशन खंडेलवाल, संजय राय, गोविंद अग्रवाल, राजेश शर्मा, शंकर सिंह कोठारी, संतोष बावरिया, बंशी अग्रवाल, अमित खंडेलवाल, योगेश लोहिया एवं प्रशांत अग्रवाल ने तैयारी की है।