Home छत्तीसगढ़ भिलाई : साईकिलिस्ट ग्लोबल वारियर अभियान के अंतर्गत बुजुर्गो ने साईकिल रैली...

भिलाई : साईकिलिस्ट ग्लोबल वारियर अभियान के अंतर्गत बुजुर्गो ने साईकिल रैली निकाली 

24

भिलाई | लोगो में झिझक हटाने और साईकिल चालक को वैश्विक व्यक्ति का दर्जा दिलाने कलाकारों, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों तथा समाजसेवियों द्वारा जारी साइकिलिस्ट ग्लोबल वारियर अभियान रंग ला रहा है। सांसद विजय बघेल द्वारा मार्गदर्शन और साईकिल चलाने के बाद से लोगों में जागरूकता बढ़ी है तथा लोग स्वस्फूर्त जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में सीआईएसएफ चौक सेक्टर 1 में बुजुर्गों ने रैली निकाली जिसका प्रतिनिधित्व भिलाई इस्पात संयंत्र के युवा जनरल मैनेजर मानस रथ ने किया जिनके साथ प्रमुख रूप से विजय शर्मा, प्रकाश बंछोर, प्रवीण कालमेघ, भूपत राव बोरकर, प्रशांत क्षीरसागर, कृष्णा गुप्ता, विक्रम जैन, विजय सिंह, अंकुश देवांगन तथा बड़ी संख्या में साईकिल प्रेमी मौजूद थे।
विगत दिनो सांसद विजय बघेल के नेतृत्व मे शुरू किए गए साइकिलिस्ट ग्लोबल वारियर अभियान से प्रेरित होकर सुप्रसिद्ध चित्रकार भूपत राव बोरकर ने कहा कि जब हमारे सांसद महोदय साईकिल चला सकते हैं तो हम क्यों नहीं। यही वजह है कि मेरे जैसे अनेक लोगो ने तुरंत साईकिल खरीदी है। सीआरएमई इलेक्ट्रिकल विभाग के जनरल मैनेजर मानस रथ ने इस अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वे युवावस्था से आज तक प्रतिदिन कम से कम 20 किलोमीटर साईकिल चलाते हैं। 71 वर्षीय विक्रम जैन और विजय सिंह ने बताया कि उनकी स्वस्थता और खुशहाली का राज साईकिल ही है। बुजुर्गों ने पुराने समय में साईकिल के प्रति आकर्षण और वर्तमान समय में प्रदूषण दूर करने साईकिल चालन को प्रासंगिक बताया है। प्रकाश बंछोर ने साईकिल को शरीर के लिए पूर्ण व्यायाम निरूपित किया। वहीं वरिष्ठ रंगकर्मी विजय शर्मा ने ग्लोबल वार्मिंग दूर करने के लिए दूसरों को न देखते हुए अपने हिस्से का प्रदूषण दूर करने की सलाह दी है। लेह से लद्दाख तक की साईकिल यात्रा करने वाले प्रवीण कालमेघ ने दीर्घायु जीवन का राज साईकिल को बताया है। इसी तरह से प्रशांत क्षीरसागर ने भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे प्रति सोमवार साईकिल से ड्यूटी जाकर पूरे देश में एक मिशाल पेश करें। ललित कला अकादमी, नई दिल्ली में राज्य से प्रथम बोर्ड मेम्बर और कार्यक्रम संयोजक डा. अंकुश देवांगन ने कहा कि तेजी से विकसित बन रहा भारत ही पूरी दुनिया को प्रदूषण से बचाने की राह दिखा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है हमें शर्म छोड़कर आम दिनचर्या में साईकिल को अपनाना चाहिए। इस अभियान में प्रख्यात मॉडर्न आर्ट चित्रकार डी.एस.विद्यार्थी, आचार्य महेश चंद्र शर्मा, डा. ध्रुव तिवारी, बी.एल.सोनी, खैरागढ़ विश्वविद्यालय से प्रोफेसर कपिल वर्मा, सात समंदर पार अमेरिका से चित्रकार कमलेश सक्सेना, मोहन बराल, साहित्यकार मेनका वर्मा, मीना देवांगन, धीरज साहू, यश दलवी, कांता देवी, पी.एल.जेना तथा पर्यावरण मित्र बालूराम वर्मा जैसे सैकड़ो लोग निरंतर मदद और मार्गदर्शन कर रहे हैं।

Previous articleCG : चुमेंद्र और सौरभ ने लगाई 21 किलोमीटर मैराथन दौड़
Next articleCG : फाईलेरिया मुक्ति अभियान अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम 172013 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी गयी