Home छत्तीसगढ़ CG : चुमेंद्र और सौरभ ने लगाई 21 किलोमीटर मैराथन दौड़

CG : चुमेंद्र और सौरभ ने लगाई 21 किलोमीटर मैराथन दौड़

15

कलेक्टर ने दिया 30-30 हजार रुपए का चैक

नारायणपुर,जिले में अबुझमाड़ पीस का मैराथन 2025 का आयोजन 2 मार्च दिन रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश सहित 11 हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया। इस मैराथन में बालक छात्रावास नारायणपुर में रहने वाले कक्षा छठवीं के विद्यार्थी सुमेंद्र चक्रधारी और सौरभ पोटाई के द्वारा परे 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई गई। उनके इस जज्बा को देखते हुए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने प्रोत्साहित करते हुए उन्हें 30-30 हजार रुपए का चैक प्रदान कर उनका हैसला बढाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कलेक्टर ममगाईं ने उनके परिजनों से कहा है कि भविष्य में उन्हें थल सेना जल सेना में भर्ती करने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेंद्र सिंह, खेल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, अधीक्षक लोकेश कुमार और उनके परिजन उपस्थित थे।

Previous articleCG : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
Next articleभिलाई : साईकिलिस्ट ग्लोबल वारियर अभियान के अंतर्गत बुजुर्गो ने साईकिल रैली निकाली