CG : अग्निवीर भर्ती रैली में युवक की मौत
रायगढ़ । बोईरदादर स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान 9 दिसंबर को एक अभ्यर्थी की मौत हो गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार साहू (20 वर्ष), निवासी ग्राम-खोरपा, ब्लॉक/तहसील-अभनपुर, जिला-रायपुर, ने प्रथम चरण में 1600 मीटर की दौड़ सफलतापूर्वक पूरी की थी। लेकिन बायोमेट्रिक प्रक्रिया से पहले वह अचानक मैदान में गिर गया।
तत्काल चिकित्सा व्यवस्था के बावजूद मौत
मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने जांच में पाया कि मनोज को सांस लेने में गंभीर समस्या हो रही थी और उसका ऑक्सीजन स्तर (SPO2) लगातार गिर रहा था। उसे प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय रायगढ़ ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति बिगड़ती गई। रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञों की टीम ने उपचार किया, लेकिन रात्रि 11:35 बजे मनोज ने दम तोड़ दिया।
परिजनों और चिकित्सकों के अनुसार, मनोज पहले से सिकलसेल बीमारी से ग्रसित था। यह बीमारी उसकी मृत्यु का मुख्य कारण बनी।
पोस्टमार्टम और आर्थिक सहायता
10 दिसंबर की सुबह मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में विशेषज्ञों की टीम ने परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया। शव को परिजनों को सुपुर्द कर गृह ग्राम खोरपा भेजा गया। अंतिम संस्कार के लिए जिला प्रशासन ने आर्थिक सहायता प्रदान की। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
घटना पर प्रशासन की प्रतिक्रिया
जिला प्रशासन और सेना के आयोजकों ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। अधिकारियों ने कहा कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेडिकल जांच के मानकों को और सख्त किया जाएगा।