छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव: कलेक्टर ने डोंगरगढ़ के वर्मी कम्पोस्ट सेंटर का किया निरीक्षण
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 05 नवम्बर। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने डोंगरगढ़ मुख्यालय के वर्मी कम्पोस्ट सेंटर का निरीक्षण किया। यहां शहर के गोबर की खरीदी की जाती है और वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। सेंटर में लगभग 7 हजार 387 क्विंटल गोबर की खरीदी हो चुकी है।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि यहां अधिक मात्रा में गोबर खरीदी हुई है। इसके अनुरूप वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण में तेजी लाए। वहीं अधिक वर्मी निर्माण के लिए वर्मी बेड का भी निर्माण जल्दी करें। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट बनाते समय महिला स्वसहायता समूह इसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई, सीएमओ हेमशंकर देशलहरे, तहसीलदार अविनाश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
RO.No.- 12697 54