राजनांदगांव : भिलाई शंकरा विद्यालय फाईनल में, ७ विकेट से जीता मैच

- एस. तरूण साई ३० रन बनाकर मैन ऑफ दी मैच
राजनांदगांव । कमला कॉलेज ग्राउंड मेंं आर.सी.ए. के तत्वाधान में टी-२० प्रतियोगिता खेली जा रही है फूल टर्फ विकेट में । पूल बी का सेमीफाईनल शंकरा विद्यालय भिलाई एवं नवजीवन स्कूल देवरी टास जीतकर नवजीवन स्कूल ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया ओपनिंग जोड़ी में दिव्यांशु तुमकरे, एवं मंडावी ठोस शुरूआत करते हुए पहला विकेट ४३ रन के योग पर गिरा। क्रमश: युग्तार्थ देवांगन ०७ रन, अमित मिश्रा १० रन, पुरी टीम १० ओवर खेलकर ५ विकेंट खोकर ७९ रन बनाये। शंकरा विद्यालय कि ओर से गेंदबाजी करते हुए सत्या ०१ विकेट, गोराकेशे ताकु ०२ विकेट १ रन आऊट हुआ। लक्ष्य का पीछा करते हुए शंकरा विद्यालय भिलाई की ओपनिंग जोड़ी एस. तरूण साई एवं आदित्य कनौरिया ० रन बनाए पहला विकेट जल्दी गिर गया। क्रमश: शिवेन्द्र तिवारी ० रन, सोहाम सिंग ३० रन, एस. तरूण साई ने ३० रन बनाकर मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका दी। इस मैच में एस तरूण साई को मैन ऑफ दी मैच दिया गया। नवजीवन स्कूल देवरी की ओर गेंदबाजी करते हुए आदित्य साहू ०१ विकेट, कृष्णम दुबे ०१ विकेट १ रन ऑट हुए। इस मैच के अम्पायर संदीप शुक्ले एवं अन्तु कराण्डे ऑनलाईन स्कोरिंग शिवेन्द इस प्रकार शंकरा विद्यालय भिलाई ने ०७ विकेट से मैच जीतकर फाईनल में पहुंचे। फाईनल मुकाबला स्टेट हाई स्कूल एवं शंकरा विद्यालय भिलाई के मध्य खेला जायेगा।
एकेडमी परिवार की ओर से कोषाध्यक्ष अनन्य देवांगन, महेश साहू, रणजी आई.पी.एल. प्लेयर अजय मंडल, विनोद भावे, अन्तु करान्डे, अमलाडीह पूर्व महिला शोभा चोपड़ा एवं उपरोक्त चयन होने पर सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाए दी। आर.सी.ए. के प्रमुख कोच संदीप शुक्ले ने दी।