95 मरीज डिस्चार्ज
राजनांदगांव । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 23 अक्टूबर दिन शुक्रवार को कुल 121 मरीज मिले है। नगर निगम से मरीज 41 एवं विकासखण्डों में कुल 80 मरीज मिले है वही आज कुल 157 मरीज डिस्चार्ज भी हुए है।
नगर निगम क्षेत्र में पॉजिटीव -41 – रिद्धी सिद्धी कॉलोनी -4 , बसंतपुर –3 , चिखली -1 , मोतीपुर -3 , गौरीनगर -3 , कैलाश नगर -1 , भरकापारा -1 , कंचनबाग -1 , लखोली -4 , ममता नगर -1 , जीएमसीएच -1 , स्टेशनपारा -2 , कौरिनभाठा -1 , पेण्ड्री -1 , तुलसीपुर -1 , सिविल लाईन -1 , अन्य क्षेत्र –2 , सृष्टि कॉलोनी -1 , गंज लाईन -3 , लेबर कॉलोनी -2 , राजीव नगर -1 , पठानपारा -1 , जय स्तंभ चौक -1 , यूनाईटेड हॉस्पिटल -1 से है
विकासखंडों में पाॅजिटीवकी संख्या – 80







