गुमराह ना हो हमारे किसान भाई – सांसद पांडेय
राजनांदगांव. सांसद संतोष पांडेय ने संसद से कृषि संबंधी विधेयकों को मंजूरी मिलने को ‘कृषि इतिहास का बड़ा दिन’ करार देते हुए खुज्जी व मानपुर मोहला के किसानों को संबोधित किया। इससे न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे। दशकों तक हमारे किसान भाई कई प्रकार के बंधनों में जकड़े हुए थे और उन्हें बिचौलियों का सामना करना पड़ता था, अब किसान सीधे तौर पर व देश में कहीं भी अपनी फसल बेच सकते है। उन्होंने कहा, संसद में पारित विधेयकों से अन्नदाताओं को इन सबसे आजादी मिली है। इससे किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों को बल मिलेगा और उनकी समृद्धि सुनिश्चित होगी। संसद में अहम विधेयकों के पारित होने पर मैं अपने परिश्रमी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं। सांसद पांडेय ने किसानों को जागरूक करते हुए बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की जो मौजूदा व्यवस्था है वह जारी रहेगी, सरकारी खरीद जारी रहेगी। कांग्रेसियों द्वारा हमारे किसान भाइयों को बरगलाने को नौटंकी करार देते हुए सांसद पांडेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने किसानों की सेवा के लिए हैं व अन्नदाताओं की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और उनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करेंगे।
सांसद ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को 60 लाख मीट्रिक टन चांवल खरीदने के लिए 9000 करोड़ रु दे दिए है। 60 लाख मीट्रिक टन चांवल खरीदने के लिए 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदना जरूरी है। जब तक भुपेश सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान किसानो से नहीं खरीदेगी तब तक केंद्र को चांवल की आपूर्ति नहीं कर पाएगी। छ. ग. की सरकार किसानो को भरमाना बंद करे व 1 नवंबर से धान खरीदी चालू करे। सांसद के द्वारा उक्त कृषि जन चौपाल में पूर्व संसदीय सचिव संजीव शाह, भाजपा वरिष्ठ नेता एम डी ठाकुर, भाजपा महामंत्री हिरेंद्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव, श्रीमती ललिता कवर, नरसिंह भंडारी, मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी, शेखर मानिकपुरी, गोपाल साहू, राजू टान्डिया, जनपद सदस्य नम्रता सिंह, द्रोपति मंडावी जनपद सदस्य छुरिया, सरपंच संघ अध्यक्ष योगेंद्र कोडापे, महामंत्री चौकी भारत भूषण ठाकुर, विमल यादव भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष, सचिन जैन, मनोज कोरटिया, आशीष द्विवेदी, अजहर खान, मदन साहू पूर्व महामंत्री, सरपंच मेटेपार नोहर सिंह, सरपंच केकटीटोला गोविंद कोरेटी, एकांत चंद्राकर, विनोद तिवारी, गोपाल साहू, दीनू राम साहू, बोधन साहू, गोपाल भुआर्य, मुकेश साहू, सूरजु पटेल, रूपेश साहू, भागीरती चुनेंद्र एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।