राजनांदगांव। शिक्षा व संस्कार के क्षेत्र में अग्रणी गायत्री विद्यापीठ द्वारा विद्यार्थियों के हित में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की गई है।
शाला की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर के अनुसार समय की मांग को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए यह आवश्यक व्यवस्था है, जहां आधुनिकतम डिजिटल टेक्नॉलॉजी का प्रयोग कर घर पर ही विद्यार्थियों को प्रभावी माध्यम से पढ़ाया जा रहा है, इसमें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों को निर्धारित समय पर ऑनलाइन क्लासेस लेकर विषय संबंधी शंका का कुशलता पूर्वक समाधान भी तन्मयता के साथ कर रहे हैं, बच्चों को गृहकार्य भी करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसमें शाला के विद्यार्थीगण उत्साहित होकर इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं, विद्यालय की इस व्यवस्था से पालकों का भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
शाला की शिक्षिका श्रीमती उषा झा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्यादेवी सिंघल, सचिव श्री हरीश गांधी, ट्रस्टी श्री जयंती भाई पटेल, श्री सूर्यकांत चितलांग्या, प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर, उप प्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई है।





