Home छत्तीसगढ़ आज से महापौर व पार्षद निधि से वार्डो में राहत सामाग्री वितरण...

आज से महापौर व पार्षद निधि से वार्डो में राहत सामाग्री वितरण कार्य प्रारंभ महापौर की उपस्थिति में निगम से वार्डो में वितरण हेतु राहत सामाग्री रवाना

19


राजनांदगांव 16 अपै्रल। कोरोना वायरस संक्रमण से आई गंभीर आपदा की घडी में लाॅक डाउन के कारण शासन निर्देश के अनुक्रम में प्रशासन द्वारा सर्वे कर गरीब परिवारों को भोजन व राहत सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कडी में ऐसे गरीब परिवार जिसमें बी.पी.एल. परिवार, दिहाडी मजदूर, ठेला खोमचा वाले दुकानों में काम करने वाले श्रमिक एवं राशन कार्ड विहिन व्यक्ति जिनके पास भोजन सामाग्री नहीं है और लाॅक डाउन के कारण काम के अभाव में रोजी रोटी की भी समस्या आ गयी है। उन्हें राहत सामाग्री उपलब्ध कराने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं महापौर परिषद के  सदस्यों द्वारा शासन से महापौर व पार्षद निधि से राहत सामाग्री क्रय कर वितरण करने अनुमति मांगी गयी थी। मांग अनुसार शासन द्वारा वार्डो में आवश्यकतानुसार राहत सामाग्री वितरण करने स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति के अनुक्रम में निगम द्वारा प्रक्रिया कर राहत सामाग्री का कीट तैयार किया गया जिसे आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता एवं महापौर परिषद के प्रभारी सदस्योें श्री संतोष पिल्ले, सतीश मसीह, मधुकर वंजारी,विनय झा,श्रीमती सुनीता फडनवीस, राजा तिवारी, राजेश गुप्ता चम्पू, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, श्री ऋषि शास्त्री की उपस्थिति में पार्षदों द्वारा अनुशंसित नागरिकों को देने वार्डाे में वितरण हेतु लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को राहत सामाग्री कीट देकर रवाना किया गया। जिसे संबंधितों के द्वारा वार्डो में वितरण किया जा रहा है। महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा कोरोना आपदा के समय लाॅक डाउन की स्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस बात का ध्यान रखने उनके द्वारा निर्देश जारी किया गया था। जिसके तहत ऐसे व्यक्ति जो वनांचल तथा ग्रामीण क्षेत्र से आकर निवासरत है तथा ऐसे व्यक्ति जो दूसरे जिले व राज्य से आये हुये है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे व्यक्तियों का सर्वे कराकर सामाजिक संस्थाओं की मदद से भेाजन व राहत सामाग्री वितरण किया जा रहा है। किन्तु कई ऐसे गरीब परिवार जिसमें बी.पी.एल. परिवार, दिहाडी मजदूर, ठेला खोमचा वाले दुकानों में काम करने वाले श्रमिक एवं राशन कार्ड विहिन व्यक्ति जिनके पास भोजन सामाग्री नहीं है और लाॅक डाउन के कारण काम के अभाव में रोजी रोटी की भी समस्या आ गयी है। उनके लिये महापौर निधि सहित पार्षद निधि से राहत सामाग्री क्रय कर वितरण करने अनुमति मांगी गयी थी। जिसपर शासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार कर अनुमति प्रदान की गई, अनुमति के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा प्रक्रिया कर वार्डो में आज से राहत सामाग्री वितरण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वार्डो के पात्र गरीब परिवारो की नियमानुसार सूची पार्षदों से मंगायी गई और उसी के आधार पर राहत सामाग्री का वितरण किया जा रहा है।  महापौर श्रीमती देशमुख ने नागरिकोे द्वारा स्र्वेच्छिक कफ्र्यू का शत प्रतिशत पालन करने के अलावा लाॅक डाउन में घरों में रहकर सहयोग करने पर आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आगे भी इसी प्रकार सहयोग करे। उन्होंने कहा है कि हम घर में रहकर ही कोरोना को भगा सकते है। धैर्य रखकर, सावधानी बरतकर, सुरक्षित रहकर ही हम कोरोना वायरस से लड सकते है।
18 अपै्रल से 14 मई तक प्रातः 8 से 12 बजे तक वार्डो में साामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर18 अपै्रल को वार्ड नं. 1 व 2 में, 20 को वार्ड नं. 4 में, 21 को वार्ड नं. 42,43 व 46 में तथा 22 को वार्ड नं. 47 व 51 में शिविर आयोजित
राजनांदगांव 16 अपै्रल। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा पेंशन का भुगतान वार्डो में शिविर लगाकर किया जा रहा है। इसी कडी में पेंशन का भुगतान के लिये वार्डो में 18 अपै्रल से 14 मई 2020 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 18 अपै्रल को वार्ड नं. 1 के लिये साहू धर्मशाला बजरंगपुर नवागांव में, 20 अपै्रल को वार्ड नं. 4 के लिये स्कूल के पास मंच पुराना ढाबा में, 21 अपै्रल को वार्ड नं. 42 व वार्ड नं. 43 के लिये फिरंतीन मंदिर के पास व वार्ड नं. 46 के लिये हनुमान मंदिर बसंतपुर में, 22 अपै्रल को वार्ड नं. 47 के लिये पार्षद कार्यालय महोरा में व वार्ड नं. 51 के लिये सामुदायिक भवन हरदी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  उक्त आशय की जानकारी देते हुये निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा के लिये नगर निगम द्वारा वार्डो में प्रति माह शिविर लगाकर पेंशन भुगतान करने की व्यवस्था की गयी है। जिसका आई.सी.आई.सी.आई. बैक द्वारा सत्यापन भी किया गया था। जिनका सत्यापन किया गया था उनका पुनः शिविर के माध्यम से बायोमेट्रिक पद्धति से भुगतान किया जायेगा और जिनका सत्यापन नहीं हो पाया है उनका शिविर में ही सत्यापन किया जायेगा। जिसके लिये आधार कार्ड व बैक पास बुक लेकर उपस्थित होना है। निगम आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक दिनांक 18 अपै्रल को बजरंगपुर वार्ड नं. 1 के लिये साहू धर्मशाला बजरंगपुर नवागांव में, 20 अपै्रल को पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी वार्ड नं. 4 के लिये स्कूल के पास मंच पुराना ढाबा में, 21 अपै्रल को राजीव वार्ड नं. 42 के लिये व सर्किट हाउस वार्ड नं. 43 के लिये फिरंतीन मंदिर के पास एवं बसंतपुर वार्ड नं. 46 के लिये हनुमान मंदिर बसंतपुर में, 22 अपै्रल को मोहारा वार्ड नं. 47 के लिये पार्षद कार्यालय महोरा में व शिवनाथ वार्ड नं. 51 के लिये सामुदायिक भवन हरदी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सत्यापित हितग्राहियों का बायोमेट्रिक पद्धति से पेंशन राशि का भुगतान किया जायेगा। इसी प्रकार शेष वार्डो के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डो में आयोजित शिविर में कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुये सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।

Previous articleधमतरी : दानदाताओं से मिली अब तक 28 लाख रूपये की राशन एवं अन्य सामग्री
Next articleगायत्री विद्यापीठ में ऑनलाइन क्लासेस प्रारंभ