Home Uncategorized छुरिया ब्लाक अध्यक्ष ने वायरल की अश्लील फोटो,संगठन ने जारी की नाेेटिस

छुरिया ब्लाक अध्यक्ष ने वायरल की अश्लील फोटो,संगठन ने जारी की नाेेटिस

12


राजनांदगांव. जिले के विकासखंड छुरिया में उस समय हड़कम्प मच गया जब छुरिया के ब्लाक अध्यक्ष ने छुरिया न्यूज ग्रुप में अश्लील फोटो भेज दिया. जैसे ही फोटो वायरल हुई ग्रुप के सदस्यों ने छुरिया ब्लाक अध्यक्ष को खरीखोटी सुनाना शुरू कर दिया. आनन -फानन में अश्लील फोटो को गु्रप से डिलीट किया गया. लेकिन उससे पहले कुछ लोगों ने स्क्रीन सार्ट खींच लिया और अन्य ग्रुपों में वायरल भी किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण राजनांदगांव के अध्यक्ष पंकज लाल बाधवा ने चुम्मन साहू को नोटिस जारी कर सात दिवस मे स्पष्टीकरण मांगा है।

मिली जानकारी के अनुसार छुरिया ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष चुम्मन साहू द्वारा अपने मोबाइल नं. 7697035205 से छुरिया न्यूज के वाट्सअप ग्रुप में दो अश्लील फोटो वायरल किया. पहले किए गए वायरल फोटो को तो डिलीट कर दिया गया. लेकिन दूसरी फोटो डिलीट होने से पहले उसका ग्रुप के सदस्यों द्वारा स्क्रीनसार्ट ले लिया गया. फिर क्या था, स्क्रीनसार्ट कई सोशल मीडिया में वायरल होता रहा. इसी बीच छुरिया ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष चुम्मन साहू को गु्रप के कुछ सदस्यों ने ग्रुप में मैसेज के जरिए यह भी लिखा कि क्या है ये सब, शर्म आनी चाहिए. डिलीट करो इसको जैसे मैसेज ग्रुप में भेजे गए. तभी आनन- फानन में अश्लील फोटो को डिलीट किया गया. बता दे कि इस ग्रुप में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक छन्नी साहू सहित कांग्रेस, भाजपा सहित कई पत्रकार इस ग्रुुप में जुड़े हुए है. इस प्रकार की गलती से छुरिया में कांग्रेस की छवि धूमिल हो नजर आ रही है. इस संबंध में जब छुरिया ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष चुम्मन साहू से उनके मोबाइल नं. 7697035205 पर संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनका मोबाइल बंद आया.

Previous articleराजनांदगांव: बसंतपुर थाना क्षेत्र के दरोगा चाल से 6 जुआरियों सहित 153000 रूपये बरामद
Next articleराजनांदगांव: जिले में मिले 282 कोरोना पॉजीटिव मरीज, नगर निगम क्षेत्र से 178