Home क्राइम मरीज के पर्चे पर डॉक्टर ने इस बीमारी की लिखी जांच, अधिकारियों...

मरीज के पर्चे पर डॉक्टर ने इस बीमारी की लिखी जांच, अधिकारियों ने कहा- होगी कार्रवाई

22

गोरखपुर महिला अस्पताल में इलाज कराने आई एक मरीज के पर्चे पर कोविड-19 की जांच लिखने वाली डॉक्टर के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। कमिश्नर के निर्देश पर जांच कर रहे सीएमओ ने बताया कि डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा कि पर्चे पर कोरोना जांच किस आधार पर लिखा गया? डॉक्टर का जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।महराजगंज के नौतनवां की रहने वाली 40 वर्षीय महिला 12 अप्रैल की रात इलाज के लिए महिला अस्पताल पर आई थी। चिकित्सकों के मुताबिक, महिला को रक्तस्राव हो रहा था। इलाज शुरू किया गया तो पता चला कि महिला नौतनवां क्षेत्र के हॉटस्पॉट क्षेत्र से आई है।

इस पर महिला अस्पताल की डॉक्टर ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रेफर के दौरान जो पर्चा बनाया गया, उस पर कोरोना जांच के लिए भी लिख दिया गया। महिला मेडिकल कॉलेज पहुंची तो कोरोना जांच का नाम सुनते ही परिजन उसे लेकर फरार हो गए।

Previous articleकोरोना की भ्रामक खबरों पर ध्यान न दे, झारंखड में 118 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Next articleडॉ रमन सिंह पंद्रह साल मुख्यमंत्री रहे है और कितनी सहायता राशि दी खुलासा करे-कांग्रेस