राजनांदगांव: उदयाचल और शांतिविजय समिति के अनुठी पहल
भर्ती मरीजों को मिलेगी घर जैसी सुविधा, नाश्ता, भोजन के साथ- साथ कई आवश्यक चीजे भी उपलब्ध होंगी
राजनांदगांव . जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए शहर की सेवाभावी संस्थाओं ने मरीजों के बेहतर इलाज के लिए अपने भवन नि:शुल्क उपलब्ध करा रहे है. वहीं मरीजों को घर जैसी सुविधा उपलब्ध हो उसके लिए भी अथक प्रयास किया जा रहा है. मरीजों को चाय, नाश्ता तथा भोजन की भी नि:शुल्क व्यवस्था की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के उदयाचल, शांतिविजय सेवा समिति, महाजनबाड़ी, गुरूद्वारा सेवा समिति, युगांतर कालेज, एबीस ग्रुप, साहू समाज सहित अन्य संस्थाएं कोविड के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए अपने भवन उपलब्ध कराई है. वहीं मरीजों को घर जैसे सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए मरीजों को चाय, नाश्ता तथा भोजन की नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है. वहीं मरीजों को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे मरीजों को कोई भी परेशानियों का सामना न करना पड़े.
कोविड मरीजों को सेंटर उपलब्ध होंगे कीट
मिली जानकारी के अनुसार उदयाचल में भर्र्ती होने वाले कोविड मरीजों को नि:शुल्क चाय, नाश्ता, भोजन को दिया ही जाएगी. वहीं उदयाचल परिवार और शांतिविजय समिति के सदस्य भावेश बैद ने बताया कि कोविड के इलाज में लगने वाले सामान जैसे गर्म पानी करने के लिए हिटर मग, ब्लड प्रेशन मशीन, स्टीमर, ओक्सी मीटर, थर्मामीटर, मेडिकल चार्ज आदि मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध करेंगे. जिससे मरीजों को इलाज में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी.
महाजनबाड़ी और गुरूद्वारा समिति भी करा रही नि:शुल्क भोजन
वहीं शहर की जानमानी संस्था महाजनबाड़ी ने अपने भवन में कोविड के मरीजों को रखने के लिए नि:शुल्क भवन उपलब्ध कराया है. गुरूद्वारा सेवा समिति द्वारा महाजन बाड़ी में भर्ती मरीजों को नि:शुल्क भोजन कराया जा रहा है. जिससे मरीजों को घर जैसे सुविधा उपलब्ध हो पा रही है.