छत्तीसगढ़दुर्ग जिला
CG : डबल के चक्कर में गंवाया 4 लाख रुपए, युवक पहुंचा थाने
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
दुर्ग। जिले के भिलाई नगर थाने में एक युवक से 4 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने युवक को रुपए दोगुना करने का लालच दिया। युवक ने आरोपी के झांसे में आकर 4 लाख रुपए का निवेश कर दिया। इसके बाद उसे समझ में आया कि वो ठगी का शिकार हो गया है। भिलाई नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। भिलाई नगर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि सेक्टर- 10 सड़क नंबर 30 क्वार्टर नंबर 1बी निवासी जी वेणुगोपाल (55) ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया है कि वो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। एक दिन उसके मोबाइल फोन पर दो अलग-अलग नंबरों से मैसेज और कॉल आया। उसमें उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग कर दोगुना मुनाफा कमाने का लालच दिया गया था।
RO.No.- 12697 54