छत्तीसगढ़रायपुर जिला
CG : बिजली दरों में हो सकती है बढ़ोत्तरी
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
रायपुर छत्तीसगढ़ में इस बार बिजली की दरें बढ़ने के संकेत मिल रहे है। वित्तिय वर्ष 2024-25 के लिए बिजली वितरण कंपनी ने नियामक आयोग के पास अपनी याचिका दायर कर दी है, जिसमें कंपनी ने लगभग 4400 करोड़ रुपए के घाटे का आंकलन दिया है। इसमें पिछले वर्षों के नुकसान को भी शामिल किया गया है।
बिजली कंपनी की ओर से नियामक आयोग को दिए गए आवेदन में घरेलू उपभोक्ताओं को छोड़ बाकी सभी श्रेणी में बिजली की दरों में औसत बढ़ोतरी के लिए सुझाव दिए गए है। साथ ही साथ उद्योगों को दिए जाने वाले लोड फैक्टर इंसेंटिव में भी कटौती की बात कही गई है।
नियामक आयोग के चेयरमेन हेमंत वर्मा के मुताबिक बिजली कंपनी की याचिका पर दावा आपत्ती मंगाई जाएगी और उसके बाद उस पर जन सुनवाई करके बिजली की दरें तय की जाएगी।
RO.No.- 12697 54