Home क्राइम हत्यारोपी ने की आत्महत्या की कोशिश, थाने के बाथरूम में शीशे से...

हत्यारोपी ने की आत्महत्या की कोशिश, थाने के बाथरूम में शीशे से गला और हाथ जख्मी किया

9

आजमगढ़ – दीदारगंज थाना क्षेत्र निवासी किशोर की हत्या मामले में हिरासत में लिए गए उसके भाई ने  शनिवार को थाने के बाथरूम में जंगले का शीशा तोड़कर गला और हाथ जख्मी कर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी होने पर पुलिस ने उसे फूलपुर  स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर है।

दीदारगंज थाना के एक किशोर की गत दिनों हत्या हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में उसके भाइयों समेत चार को हिरासत में लिया है। शनिवार को आरोपी ने थाने के बाथरूम में जंगले के शीशे से गले और हाथ की नस पर वारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। खून से सना देख पुलिस ने तत्काल उसे को फूलपुर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ का कहना है कि हत्या के मामले मृतक के भाइयों सहित चार लोगों को पूछताछ करने के लिए उठाया गया था। इसमे एक भाई निराले ने बाथरूम में जंगले का शीशा निकाल गले और हाथ को चोट पहुंचाई है। उसका इलाज फूलपुर में चल रहा है।

Previous articleफौजी की वर्दी पहनकर स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा में लगाई सेंध, गिरफ्तार
Next articleओडिशा- 15 महीने के बेटे और सास को पीटने वाली महिला पर मामला दर्ज