उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से बड़ी खबर है। यहां ग्रामीण क्षेत्र के गगहा इलाके के शिवपुर गांव में भूमि विवाद में अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय (45) की गोली मारकर रविवार की सुबह हत्या कर दी गई। आरोप है कि पाटीदार ने गोली मारी है। अधिवक्ता के हत्या की खबर पाते ही भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई। आरोपी घर छोड़कर फरार है गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, शिवपुर निवासी राजेश्वर पांडेय गोला तहसील में प्रैक्टिस करते थे। पाटीदार चंकी पांडे से लंबे समय से उनका भूमि का विवाद चल रहा है। दोनों लोग का घर आमने सामने ही है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह अधिवक्ता का चंकी पांडे के बाबा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष में कहासुनी के दौरान मामला बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गया और इसी दौरान अधिवक्ता को पीठ में गोली मार दी गई। आनन फानन में अधिवक्ता को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
RO.No.- 12697 54