राजनांदगांव : अवकाश के दिनों में भी होगा धान का उठाव, ब्रांचों में पासबुक प्रिंटर लगाएंगे
कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक डोमन सिंह ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के प्रधान कार्यालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाखा प्रबंधकों की बैठक ली। बैठक में राजनांदगांव, मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई एवं कबीरधाम जिले के 45 शाखा प्रबंधक जुड़े रहे। कलेक्टर ने धान खरीदी व परिवहन की समीक्षा की। धान परिवहन के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने अवकाश के दिनों में भी धान परिवहन कराने के निर्देश जिला विपणन अधिकारी को दिए। जिले की सीमावर्ती समितियों में दूसरे प्रदेश का धान ना आए एवं पकड़ आने पर जब्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों की सुविधा के दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक शाखाओं में पासबुक प्रिंटर लगाए जाने बैंक के सीईओ को निर्देशित किया। वर्तमान में सभी शाखाओं के माध्यम से किसानों को धान बोनस की राशि का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए शाखाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपाय किए जाने निर्देश दिए।