प्रदेशसूरजपुर जिला
सूरजपुर : प्रतापपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु 20 अगस्त तक आवेदन किये गये आमंत्रित
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
सूरजपुर-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड प्रतापपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम गोटगवां, गोरगी, बरपटिया, लोलकी में संचालनकर्ता की नियुक्ति किया जाना है। जिसके लिए आमजनों, सहकारी समितियॉ, वृहद आदिम जाति बहुउद्देषीय सहकारी समिति (लेम्पस, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वषासीय निकाय के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करते हुए बताया गया है कि इच्छुक संस्था 20 अगस्त 2020 तक कार्यालयीन समय शाम 5ः30 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय प्रतापपुर में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप अनुसार आवेदन जमा कर सकते हैं।
RO.No.- 12697 54