राजनांदगांव : दवा खरीदने निकले सेल्समैन की जंगल में मिली लाश, सिर पर चोट के भी निशान
खैरागढ़ के रानी रश्मि देवी नगर में रहने वाले 40 वर्षीय युवक की लाश गातापार जंगल के प्रधानपाठ बैराज रोड में मिली है। युवक के सिर पर भारी चीज से वार कर उसकी हत्या कर दी गई है। गातापार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी मुताबिक 40 वर्षीय बृजेंद्र सिंह किराए के मकान में रहता था। वह मूलत: एमपी के पन्ना जिले का रहने वाला है। जो बीते चार महीने से शहर में रहकर एक कीटनाशक कंपनी में सेल्समैन का काम कर रहा था। परिजनों के मुताबिक रविवार की रात करीब 9 बजे वह खाना खाने के बाद दवा लेने के लिए घर से निकला। बृजेंद्र अपनी बाइक से शहर की ओर गया, लेकिन फिर पूरी रात वापस नहीं आया। परिजन उसकी पतासाजी में लगे हुए थे, तभी गातापार थाना क्षेत्र के प्रधानपाठ रोड पर एक युवक की लाश मिली, जिसके बृजेंद्र सिंह होने की पुष्टि हुई। गातापार टीआई अनिल शर्मा ने बताया कि युवक के सिर में चोट के निशान हैं। शार्ट पीएम रिपोर्ट में भी हत्या की आशंका सामने आई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के साथ उसकी पत्नी और दो बच्चे भी रहते थे। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।