छत्तीसगढ़बिलासपुर जिला
बिलासपुर : IPS संतोष सिंह ने मतगणना स्थल के तीन लेयर सुरक्षा का किया निरीक्षण

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
IPS व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बिलासपुर के मतगणना स्थल के तीन स्तरीय सुरक्षा का लगातार निरीक्षण किए जा रहे है।
इनर लेयर (भीतरी) जहां मत पेटियां बंद है। मध्य लेयर, मतगणना बिल्डिंग में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की एक कंपनी लगी है जिसके इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट प्रद्युत मल्लिक है। सभी छह स्ट्रांग रूम को डबल लॉक कर सील किया गया हैं, वो सीसीटीवी से और सुरक्षा मोर्चा से कवर किया गया है। बाहरी लेयर छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के जवान लगे है। आउटर क्षेत्र की सुरक्षा की पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी थाना प्रभारी कोनी पौरुष पुर्रे और स्टाफ को दिया गया है।
RO.No.- 12697 54