Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला राजनांदगांव : पोस्‍ट ऑफिस का प्रिंटर खराब हाेने से लोगों को हो...

राजनांदगांव : पोस्‍ट ऑफिस का प्रिंटर खराब हाेने से लोगों को हो रही समस्‍याएं

11

राजनांदगांव- जिला राजनांदगांव नई गंज मंडी स्थित पोस्ट ऑफिस में प्रिंटर खराब होने के कारण स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री नही हो रही है। पिछले 20 दिनों से पोस्ट आफिस में न ही 50 रुपये का पोस्टर आर्डर है और न ही पोस्टकार्ड।

चूंकि कुछ ही दिनों बात रक्षाबंधन का त्‍यौहार है और इसमें बहने अपने भाइयों को राखी भेजने कई किलोमीटर से स्पीड पोस्ट/रजिस्ट्री करवाने आ रही है और निराश होकर उन्हें वापस अपने घर जाना पड़ रहा हैं।

जब इस संबंध में जब बात करने राजनांदगांव पोस्टमास्टर को फ़ोन किया गया तो कई बार फोन करने पर भी उन्‍होने फोन रिसीव नही किया। जब दुर्ग प्रवर अधीक्षक सिविक सेंटर से बात की गई तो वहा संबंधित अधिकारी ऑफिस में नही थे विभाग की HO ने कहा इस संबंध में हमे अभी आपके फोन के बाद जानकारी प्राप्‍त हुई है ।

इस संबंध में महेश कुमार शर्मा ने कहा कि इसकी शिकायत PMO, संचार विभाग के मंत्री से करने की तैयारी में है कि ऐसे पोस्ट ऑफिस को खोलने का औचित्य क्या है और रक्षाबंधन जैसे त्यौहार में केवल प्रिंटर खराब होने के कारण स्पीड पोस्ट नही किया जा रहा है। जिससे लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड रहा है।

Previous articleरायपुर : मुख्य सचिव श्री आर. पी. मण्डल ने आज यहां चिप्स कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में…
Next articleप्रेमी से मिलने गईं दो नाबालिग बहनों का 11 लड़कों ने रेप किया, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया