आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए वृद्धाश्रम में आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण
राजनांदगांव 29 जुलाई 2020। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और नागरिकों के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद काढ़ा, यूनानी एवं होम्योपैथी औषधियों का वितरण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 29 जुलाई को श्री महावीर वृद्धाश्रम में होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण किया गया। वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजनों को स्वास्थ्य संबंधी एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। समाज सेवी संस्था जीवनदान समिति द्वारा वृद्धाश्रम को सेनिटाइज किया गया। साथ ही शासकीय होम्योपैथी औषधालय राजनांदगांव एवं आयुष पॉली क्लिनिक मोतीपुर को सैनिटाइज किया गया।जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अरविन्द मरावी ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। आयुष विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों से आमजन को सकारात्मक लाभ मिल रहा है। उन्होंने समाज सेवी जीवनदान संस्था के निस्वार्थ कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर जीवनदान समिति से महेन्द्र लाल जंघेल, राज लिल्होरे एवं राजा सिंग, उप संचालक समाज कल्याण बीएल ठाकुर व डॉ. प्रशांत झा सहित बीएस ठाकुर एवं फुलेश निर्मलकर उपस्थित थे।